Thursday, July 29, 2010

ईश्वर की मर्जी

रावण को ईश्वर ने बनाया था क्यों कि कहतें हैं ईश्वर की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता .

पर क्यों बनाया ? क्योंकि दुनिया का खेल ऐसे ही चलता है.रावण के साथ राम को भी बनाया 

कंस के साथ कृष्ण को भी बनाया .लादेन के साथ किसको बनाया है अभी पता नहीं चला.


1 comment:

  1. बिन लादेन न तो रावण है न कंस, दोनों ने शत्रुता की भी तो ईश्वर से,पर लादेन का शत्रु तो अमेरिका है जो खुद भी एक ...

    ReplyDelete