सोहनी का पहला अनुभव चार साल की उमर में चोट का- हाथ में मेहंदी लगा कर सुखाने के लिए गोल गोल तेजी से घूम रही थी ,और किसी से टक्कर खाकर गिरी ,माथे में लोहे की साबुनदानी चुभ गई जिसका निशान अभीतक है.
पहला दुखद अनुभव स्कूल का( भद्दा मजाक )जब सोहनी पांच साल की थी ,मास्टर(जी ?)ने जानबूझ कर उसकी तख्ती के ऊपर( जिस पर अ आ इ ई उ ऊ लिख रही थी )साईकिल चला दी थी ,उसके पहिये से सारी लिखाई खराब हो गई थी.
पहला अनुभव स्टेज का -छह साल की उमर में स्कूल की स्टेज पर सुनाई थी यह कविता .
जिसने सूरज चाँद बनाया,जिसने तारों को चमकाया.
जिसने चिड़ियों को चहकाया ,जिसने सारा जगत बनाया.
हम उस ईश्वर के गुण गायें,उसे प्रेम से शीश झुकायें.
कक्षा के हर बच्चे को कुछ न कुछ सुनाना जरूरी था .यह कविता स्कूल की हिन्दी की किताब में थी, सुनाते समय वह बहुत नर्वस थी ,जल्दी-जल्दी बोल गई.
पहला झूठ सात साल की उमर में -स्कूल न जाने के लिए मम्मी को बोल दिया कि आज तो स्कूल में छुट्टी है .पर स्कूल से दायीं माँ लेने आ गई .वह छुप गई पलंग के नीचे पर झूठ तो पकड़ा गया था .
सचमुच बचपन की यादें उम्र भर साथ रहती हैं, माथे का निशान अब तिलक बन गया है न, मास्टर जी ने भी ऐसी ही किसी घटना जो उनके बचपन में घटी होगी, के फलस्वरूप अज्ञान में यह किया होगा...झूठ तो बड़ा प्यारा था जहाँ ऐसे मास्टर हों उस स्कूल में जाना भी कौन चाहेगा...बहुत रोचक पोस्ट!
ReplyDeleteबचपन की यादें तो यादे ही है ..बहुत रोचक पोस्ट!
ReplyDelete